Sponsor

test

Monday, 26 March 2018

ज़िंदगी में कभी घमंड [अभिमान ]नहीं करे

ज़िंदगी में कभी घमंड नहीं करे -
एक समय की बात है डेगाना मैं एक बहुत प्राचीन जंगल हुआ करता था | जिसमें पक्षियों का राजा आनंद मोर था | वह बहुत बलशाली तथा अत्यधिक सुंदर था और इसके साथ-साथ वह सभी का प्रिय भी था | एक दिन शहर से एक पतंग आई उसकी डोरी कटकर वह जंगल की ओर चली गई पतंग की डोरी लंबी थी और हवा तेज तो पतंग हवा के साथ उड़ती उड़ती उस जंगल में जा रही थी | अचानक उसकी डोरी एक पेड़ में अटक कर टूट गई वह पतंग अब एक पेड़ में फस गई....... |



डेगाना के जंगल के पक्षियों ने पहले कभी पतंग नहीं देखी थी तेज हवा और आसमान में पेड़ पर बैठी पतंग को देखकर सभी पक्षी सोचने लग गए???????
 सभी पक्षियों ने कहा, यह कैसा पक्षी है, यह बहुत विशाल है ,
तभी चिड़िया बोली पता नहीं जो भी है बड़ा शक्तिशाली है |
 इतने में तोता बोला | इसकी उड़ने की रफ्तार तो देखो ,
इतने में कोयल  फुदकती हुई बोली इसका रंग कितना सुंदर है,
 पतंग उन सब की बातें सुन रही थी उसे अपने ऊपर अभिमान हुआ |
 उसे लग रहा था कि वह इन सब में सर्वश्रेष्ठ है |  पतंग ने तेज आवाज में कहा भगवान ने उसे इस जंगल में सभी पक्षियों की सहायता के लिए भेजा है | 
पक्षियों का राजा आनंद मोर सहित सभी पक्षी उसके आगे झुक गए|  पतंग को अब और अधिक घमंड हुआ उसने पक्षियों को बहुत सारे आदेश देना शुरु किए सबको बहुत परेशान करती एक दिन मौसम बिगड़ गया दो पक्षियों  ने पतंग से रक्षा के लिए कहा |
पतंग ने कहा ,डरो मत अभी चमत्कार होगा |
पक्षी चमत्कार के इंतजार में तूफान में फस रहे थे........| 
इतने में तेज तूफान आया और बारिश होने लगी पतंग कभी हवा से ऊपर जाती तो कभी नीचे आती|  इतने में पक्षियों का राजा मोर समझ गया कि पतंग उनके लिए कुछ नहीं कर सकती |
उसने सभी पक्षियों को बुलाया और घने पेड़ों में उड़ गया और वहां छिप कर सभी ने अपनी जान बचाई | अगले दिन पक्षी जब अपने पेड़  पर लोटे तो पतंग वहां से नीचे गिरी थी |
 वह फट चुकी थी और उसका घमंड भी खत्म हो गया था |

 MORAL
                    इसी प्रकार व्यक्ति को भी अपनी जिंदगी में कभी                       घमंड नहीं करना चाहिए
                      इसे इंसान की अपनी ज़िंदगी में हार निश्चित है। ......... |

No comments:

Post a Comment