Sponsor

test

Friday, 23 February 2018

धर्मराज जी की आरती

                                                    आरती श्री धर्मराज जी महाराज की आरती
धर्मराज कर सिद्ध काज प्रभु में शरणागत हु तेरी 
पड़ी नव मंज धार भवन में पार करो ना करो देरी 
धर्म लोक के तुम हो स्वामी श्री यमराज कहलाते हो 
जो जो प्राणी कर्म करते तुम सब लिखते जाते हो 
अंत समय में तुम सबको दूत भेज बुलवाते हो 
पाप पुण्य का सारा लेखा उनको बांच सुनाते हो
भुगताते हो प्राणी को तुम लख चौरासी की फेरी से 
धर्मराज कर सिद्ध काज .................
पड़ी नाव मंजधार भवन में ..............
चितरगुप्त है लेखक तुम्हारे फुर्ती से तो लिखने वाले 
अलग अलग से सब जीवो का लेखा -जोखा लेने वाले 
पापी जन को पकड़ बुलाते नरको में  ढाने वाले
बुरे काम करने वालो को  खूब सजा तो देने वाले  
कोई नहीं तुमसे बच पाता यह न्याय नीति ऐसी तेरी 
धर्मराज कर सिद्ध काज ...............
प्रभु में शरणागत हु तेरी ..................
दूत भयंकर तेरे स्वामी बड़े बड़े डर जाते है 
पापी जन तो जिन्हे देखते वे भय से थर्राते है | 
बांध गले में रस्सी वे पापी जन को  ले जाते है 
चाबुक मार लाते जरा रहम नहीं मन में लाते है | 
धर्म राज कर  सिद्ध काज ................
पड़ी मंज धार भवन में ...................
धर्मी जन को धर्मराज तुम खुद ही लेने आते हो 
सादर ले जाकर उनको तुम स्वर्गधाम पहुंचाते हो 
जो जन पाप कपट से डरकर  तेरी भक्ति करते है 
नर्क यातना कभी ने पाते भवसागर से तरते है 
कपिल मोहन पर कृपा करके जपती हु में माला तेरी 
धर्म राज कर सिद्ध काज प्रभु में शरनागत हु तेरी 
पड़ी नाव मंज धार भवन में पार करो ना करो देरी

No comments:

Post a Comment