एक इंसान की कीमत -
एक बार एक टीचर क्लास में पढ़ा रहे थे | उन्होंने अपनी जेब से 100 रुपए का नोट निकाला | अब उन्होंने बच्चों की तरफ नोट दिखाकर उन्होंने कहा ,'बच्चों बताओ यह नोट कितने रुपए का है '|
सभी बच्चों ने कहा ,'100रूपये |'
अब टीचर, इस नोट को कौन-कौन लेना चाहेगा ??????????????????
सभी बच्चों ने हाथ खड़ा कर दिया अब उस टीचर ने उस नोट को मुट्ठी में बंद करके पूरी तरह मसला जिससे वह नोट बुरी तरह कुचल गया | अब टीचर ने फिर बच्चों को नोट दिखाकर फिर पूछा कौन लेना चाहेगा ? उस अब टीचर ने उस 1oo रूपये के नोट को अपने जमीन पर फेंककर अपने जूते से कुचल दिया | और बच्चों से फिर वही प्रश्न किया कि इस नोट को कौन लेना चाहेगा ?????
सभी बच्चों ने फिर से अपना हाथ उठा लिया अब टीचर ने कहा कि बच्चों ये 100रूपये का नोट था | जब मैंने इसे हाथ से कुचला तो यह नोट कुचल गया लेकिन इसकी कीमत 100 रूपये ही है | इसके बाद जब मैंने इसे जूते से मसला तो यह नोट गंदा हो गया लेकिन फिर भी इसकी कीमत 100 रूपये रही |
ठीक वैसे इंसान की कीमत है ,और इंसान की जो काबिलियत है ,वह हमेशा वही रहती है आपके ऊपर चाहे कितनी भी मुश्किलें आ जाए | लेकिन मुसीबत की धूल आपके ऊपर गिरे लेकिन आपको अपनी कीमत नहीं गवानी आप कल भी बेहतर थे और आज भी बेहतर है |
ज़िंदगी से जुड़े हुए THOUGHT
जिंदगी में तीन बातें हमेशा याद रखना |
गुस्से में कभी जवाब ना दो
बहुत खुश हो तो कभी वादा ना करो
दुखी मन हो तो कभी फैसला ना करो........
एक बार आचार्य चाणक्य ने कहा
फैसला करो कर्म पर विश्वास करो ,
राशि पर नहीं क्योंकि राशि तो राम और रावण की एक ही थी |
लेकिन नियति ने उन्हें फल उनके कर्म के अनुसार दिया |
अगर जिंदगी में अच्छे से जीना है तो चेहरे पर
****स्माइल ****
और
जिंदगी में ***स्टाइल ***का होना जरुरी है |
एक बार एक टीचर क्लास में पढ़ा रहे थे | उन्होंने अपनी जेब से 100 रुपए का नोट निकाला | अब उन्होंने बच्चों की तरफ नोट दिखाकर उन्होंने कहा ,'बच्चों बताओ यह नोट कितने रुपए का है '|
सभी बच्चों ने कहा ,'100रूपये |'
अब टीचर, इस नोट को कौन-कौन लेना चाहेगा ??????????????????
सभी बच्चों ने हाथ खड़ा कर दिया अब उस टीचर ने उस नोट को मुट्ठी में बंद करके पूरी तरह मसला जिससे वह नोट बुरी तरह कुचल गया | अब टीचर ने फिर बच्चों को नोट दिखाकर फिर पूछा कौन लेना चाहेगा ? उस अब टीचर ने उस 1oo रूपये के नोट को अपने जमीन पर फेंककर अपने जूते से कुचल दिया | और बच्चों से फिर वही प्रश्न किया कि इस नोट को कौन लेना चाहेगा ?????
सभी बच्चों ने फिर से अपना हाथ उठा लिया अब टीचर ने कहा कि बच्चों ये 100रूपये का नोट था | जब मैंने इसे हाथ से कुचला तो यह नोट कुचल गया लेकिन इसकी कीमत 100 रूपये ही है | इसके बाद जब मैंने इसे जूते से मसला तो यह नोट गंदा हो गया लेकिन फिर भी इसकी कीमत 100 रूपये रही |
ठीक वैसे इंसान की कीमत है ,और इंसान की जो काबिलियत है ,वह हमेशा वही रहती है आपके ऊपर चाहे कितनी भी मुश्किलें आ जाए | लेकिन मुसीबत की धूल आपके ऊपर गिरे लेकिन आपको अपनी कीमत नहीं गवानी आप कल भी बेहतर थे और आज भी बेहतर है |
ज़िंदगी से जुड़े हुए THOUGHT
जिंदगी में तीन बातें हमेशा याद रखना |
गुस्से में कभी जवाब ना दो
बहुत खुश हो तो कभी वादा ना करो
दुखी मन हो तो कभी फैसला ना करो........
एक बार आचार्य चाणक्य ने कहा
फैसला करो कर्म पर विश्वास करो ,
राशि पर नहीं क्योंकि राशि तो राम और रावण की एक ही थी |
लेकिन नियति ने उन्हें फल उनके कर्म के अनुसार दिया |
अगर जिंदगी में अच्छे से जीना है तो चेहरे पर
****स्माइल ****
और
जिंदगी में ***स्टाइल ***का होना जरुरी है |
No comments:
Post a Comment